Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सुरक्षा संस्थान व्हीकल फैक्ट्री में चार प्राइवेट कर्मचारियों ने गोपनीय दस्तावेज चुराए थे, ये बात जांच में सामने आने के बाद आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आरोपित अभी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस घटना के बाद फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह फैक्ट्री देश की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण संस्थान है। यहां पिछले साल चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुछ प्राइवेट कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। इन कर्मचारियों ने फैक्ट्री से चुनाव संबंधित गोपनीय दस्तावेज बिना किसी अधिकारी की अनुमति के चोरी कर लिए और उन्हें बाहर ले गए। इन चारों ने मिलकर बेहद सुनियोजित ढंग से दस्तावेजों की चोरी को अंजाम दिया। प्रबंधन को जब गोपनीय दस्तावेज चोरी का शक हुआ तो आंतरिक जांच शुरु की गई। फरवरी 2025 से जारी इस जांच के बाद आखिरकार छह महीने बाद यह साफ हुआ कि प्रीति यादव, सरस्वती कोल, सागर पटेल और सज्जन कुमार नामक चार प्राइवेट कर्मचारियों ने यह दस्तावेज चुराए हैं।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 306 और 3 (5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हाई सिक्योरिटी व्हीकल फैक्ट्री में यह पूर्णतः सुरक्षा उल्लंघन का मामला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक