गुरूजी के निधन पर जिला बार एसोसिएशन ने जताया दुख
जिला बार एसेसिएशन की फाइल फोटो


रांची, 4 अगस्त (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया गुरूजी का पूरेू राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। वे न केवल झारखंड आंदोलन के प्रणेता रहे, बल्कि आदिवासी, वंचित और शोषित वर्गों की आवाज को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने वाले सशक्त जननायक थे।

एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि गुरूजी की राजनीतिक दृष्टि, सरल जीवनशैली और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता सदैव स्मरणीय रहेगी। झारखंड राज्य की स्थापना और अस्मिता की लड़ाई में उनका योगदान अतुलनीय है। उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है और अधिवक्ता समुदाय भी इस क्षति को गहराई से महसूस कर रहा है।

जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन और राज्य के अधिवक्ता समुदाय की ओर से हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं तथा शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak