Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 4 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के दुखद निधन पर सोमवार को समाहरणालय सभागार चतरा में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। उपायुक्त कीर्ति श्री, डीडीसी अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
शोकसभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ दिवंगत आत्मा की शांति की गई। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिशोम गुरू के द्वारा झारखंड के सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। शोकसभा का समापन श्रद्धांजलि स्वरूप मौन प्रार्थना के साथ किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी