Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 04 अगस्त(हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली से आए प्रतिनिधियों एवं डीएम अनिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें अररिया जिला में प्राधिकरण स्तर से किए जा रहे कार्यों के साथ साथ राहत एवं बचाव संबंधी कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एसपी अंजनी कुमार भी उपस्थित थे।
नई दिल्ली से आए प्राधिकरण के प्रतिनिधियों को जिला में उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक जिला में उपलब्ध संसाधनों की विवरणी हेतु आईडीआरएन पोर्टल को विकसित किया गया है, जिसपर जिले में उपलब्ध संसाधनों की विवरणी प्रविष्ट की जाती है, ताकि किसी आपदा के दौरान उक्त राहत व बचाव सामग्रियों का सुगमतापूर्वक उपयोग किया जा सके। इसके अलावा आपदाओं की पूर्व चेतावनी एवं बेहतर प्रबंधन हेतु तकनीकी संस्थानों की सहायता लेने पर भी जोर दिया गया।
प्रतिनिधियों द्वारा किसी आपदा के प्रबंधन की दिशा में बेहतर प्रतिक्रिया के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में कई वरीय अधिकारी के साथ सभी बीडीओ और सीओ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर