Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागपत, 4 अगस्त (हि.स.)। बागपत जनपद में केन्द्रीय संघर्ष समिति के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने मार्च किया है। अधिवक्ताओं ने बागपत कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन देते हुए हाईकोर्ट बेंच की मांग एक बार फिर दोहराई है।
जिला बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष नीरज सिंह, महामन्त्री कल्याण सिंह के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन बागपत के समस्त अधिवक्तागण सोमवर को बार सभागार में एकत्रित हुए। हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चर्चा की गई। अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। जिसके बाद अधिवक्ता मार्च करते हुए बागपत कलक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी को दिया है। ज्ञापन मांग की गई है कि
पश्चिमी उ०प्र० में अधिवक्तागणों द्वारा की जा रही हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को आम जनमानस को सुलभ एवं सस्ता न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में शीघ्र पूर्ण किया जाये।
इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी