Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व अध्यक्ष जगदीश जाट ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक राकेश शर्मा से मुलाकात की।
उन्होंने सीनियर नर्सिंग अधिकारी की डीपीसी के लिए चिकित्सा मंत्री तथा राजस्थान सरकार का निदेशक ऑफिस हेतु इनडोर पौधा देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नर्सिंग अधीक्षक वर्ग की डीपीसी करवाने हेतु नर्सिंग की मांग पर सकारात्मक वार्ता की। जिस पर जल्द डीपीसी प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जाहिर की। संघर्ष समिति अध्यक्ष रितेश सिसोदिया ने अगली नर्सिंग भर्ती आठ हजार पदों पर मेरिट तथा बोनस के आधार पर करवाने हेतु वार्ता की। जिस पर भी सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर ने स्वतंत्रता दिवस पर जमीनी कार्य करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को सम्मानित करने की मांग उठाई। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जितेंद्र बड़वाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान दिए जाने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. बीएस जोधा, निदेशक अराजपत्रित स्वास्थ्य विभाग राजस्थान व जिला कलेक्टर और जोधपुर के सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को पत्र भेजा है। उन्होंने हर बार कुछ कार्मिकों को ही सम्मानित करने को लेकर आपत्ति दर्ज की है। पूर्व अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि बार-बार उन्हीं कार्मिकों के चयन से आम नर्सिंग अधिकारी वर्ग और कार्मिकों में हताशा का माहौल बनता है तथा सम्मान को लेकर सवाल खड़े होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश