लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी- डोटासरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा


जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस का मजबूत होना देश के लिये आवश्यक है क्योंकि आज लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा है। वोटर लिस्ट से वोट कम किये जा रहे हैं, तानाशाहीपूर्ण शासन चल रहा है। सरकार से असहमति रखने वालों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष की आवाज दबाने के लिये किया जा रहा है और ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है कि कोई कांग्रेस पार्टी के लिये काम ना कर सके। वे सोमवार को प्रदेया कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणियां, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणियां, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारिणियां बन चुकी हैं और अधिकांश नगर कांग्रेस कमेटियों का गठन हो चुका है, उनकी कार्यकारिणी बनाई जा रही है तथा शीघ्र ही सरकार द्वारा पुनर्सीमांकन कर वार्ड गठित करने के पश्चात् राजस्थान में कांग्रेस की वार्ड कमेटियों का भी गठन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 120 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों का गठन कर बीएलए बनाये जा चुके हैं तथा शेष विधानसभा क्षेत्रों में 7 दिवस के अंदर बीएलए नियुक्त कर लिये जायेंगे जिसके लिये वे स्वयं इन विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी और अन्‍य नेताओं से व्यक्तिगत वार्ता करेंगे।

डोटासरा ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उनका भाषण और प्रेस नोट लीक हो जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का भाषण और प्रेस नोट दौरे से पूर्व लीक होने का तात्पर्य यह है कि मुख्यमंत्री केवल लिखकर आई पर्ची ही पढ़ते हैं, उन्हें अपने विवेक से कार्य करने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार में मुख्यमंत्री के भाषण मुख्यमंत्री के बोलने से पहले लीक हो रहे हैं, भाजपा की कार्यकारिणी घोषित होने से पूर्व लीक हो रही है, मुख्यमंत्री अपने दौरे पर क्या भेंट ले गये हैं यह जानकारी लीक हो रही है जो कि पूरी सरकार को लीक सरकार साबित करता है।

इससे पूर्व कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सोमवार को डेगाना विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य, नगर अध्यक्ष सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती के लिये काम करते हुये पार्टी को चुनावों में विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने समस्त विभागों व प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष, संयोजक और सह-संयोजकों को निर्देशित किया है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर 15 दिन में एक बार अपने से संबंधित विभाग व प्रकोष्ठ की बैठक आवश्यक रूप से आयोजित कर पार्टी एवं संगठन से संबंधित सुझाव तथा राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध जो भी शिकायत प्राप्त हो उसे प्रदेश संगठन के समक्ष प्रस्तुत करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप