मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर दो बजे के बाद करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
News immage


शिवपुरी, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज चार अगस्त को दोपहर दो बजे के बाद भोपाल से हेलिकॉप्टर द्वारा उड़ान भरकर दोपहर 2.40 बजे गुना पहुंचेंगे । सीएम गुना और शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसी क्रम में राज्‍य के गुना जिले में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर 3.35 पर गुना से उड़ान भरकर वे शाम चार बजे शिवपुरी जिले के पड़ौरा में लैंड करेंगे। 4.23 पर पचावली जाएंगे जहां 5.10 तक रुकेंगे। यहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि इस क्षेत्र में सिंध नदी ने वर्षा के दौरान बड़ा नुकसान किया है। यहां करीब 80 घर गिरने की खबर आई थी। अन्य लोग भी पीड़ित और बेघर हुए हैं, इससे आर्थिक संकट भी यहां गहरा गया है। मुख्‍यमंत्री यादव यहां के हालातों को देखकर पचावली के आगे 5.40 पर पडोरा से हेलिकॉप्टर द्वारा ग्वालियर जिले के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वे 6.15 पर ग्वालियर से भोपाल लिए प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा