सोनीपत के गांव गढ़ी सराय में चरस समेत तस्कर काबू
सोनीपत: शहर गोहाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सराय से मादक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार  युवक


सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। भिवानी स्थित हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल

ब्यूरो की यूनिट ने सोनीपत जिले के गांव गढ़ी सराय में घर से चरस की तस्करी कर रहे

एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध

चरस बरामद की गई। सोनीपत जिले के थाना शहर गोहाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सराय

में एक घर से अवैध चरस की तस्करी कर रहे व्यक्ति को हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,

भिवानी यूनिट ने 4 अगस्त को गिरफ्तार किया। आरोपी मनोज निवासी गांव गढ़ी सराय के पास

से 1.105 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

भिवानी यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार

के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक

मंजीत टीम सहित क्षेत्र में मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव गढ़ी सराय

में एक व्यक्ति अपने घर से चरस की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत योजना बनाकर छापेमारी की और मनोज

को मौके से गिरफ्तार किया। राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में की गई तलाशी के दौरान

चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर गोहाना में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम की

विभिन्न धाराओं के तहत वाणिज्यिक मात्रा में तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर अगली कानूनी

कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश

भी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना