Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 4 अगस्त (हि.स.)। मधेपुरा के बिहारीगंज नहर से अचानक छोड़े गए पानी ने रूपौली प्रखंड के लक्ष्मीपुर गिरधर और भिखना पंचायतों में भारी तबाही मचा दी है। सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई है, जबकि कई घरों में पानी घुस गया है।
सोमवार सुबह ग्रामीणों की नींद टूटते ही खेत और घर पानी में डूबे नजर आए। इस अप्रत्याशित बिना बाढ़ की बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि ने तत्परता दिखाते हुए मधेपुरा नहर विभाग से संपर्क कर पानी का बहाव रोकने का आदेश दिया। बावजूद इसके, लगभग 50 किलोमीटर दूर से जारी जलप्रवाह अब भी किसानों की परेशानी का कारण बना हुआ है।
भिखना गांव के किसान व सामाजिक कार्यकर्ता गब्बर सिंह ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पूर्व सूचना के पानी छोड़ना प्रशासनिक असावधानी है।
उन्होंने मांग की कि इस घटना की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह