Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चिटफंड घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित शिवकुमार गंगाधरन उर्फ जी. शिवकुमार को ओडिशा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। शिवकुमार राइटमैक्स टेक्नोट्रेड इंटरनेशनल लिमिटेड का डायरेक्टर है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए साल 2018 से बार-बार जगह बदल रहा था।
सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपित को विशेष सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामला साल 2014 में दर्ज किया गया था, जिसमें शिवकुमार पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने और प्राइज चिट्स एवं मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम, 1978 के उल्लंघन के आरोप है। वर्ष 2019 में उसे अदालत ने अपराधी घोषित कर दिया था। वह फरार चल रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर