स्तनपान जागरूकता शिविर : महिलाओं को बताए स्तनपान के फायदे
jodhpur


जोधपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में गोद ग्राम सालवा कलां में सोमवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में सीसीआरएएस प्रोजेक्ट- स्मार्ट 2.0 इफेक्टिवनेस एंड सेफ्टी ऑफ आयुष एसएस ग्रैन्यूल्स (कोडेड आयुर्वेदा फॉर्मुलेशन) इन मैनेजमेंट ऑफ लैक्टेशन इंसफिशिएंसी ए प्रॉस्पेक्टिव सिंगल आर्म मल्टी सेंट्रिक ट्रायल के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस कैंप का आयोजन प्राचार्य डॉ. चंदन सिंह, चिकित्सालय प्रभारी डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता एवं सीसीआरएएस प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. रश्मि शर्मा के दिशा-निर्देश में हुआ। शिविर प्रभारी वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता डॉ. कंचन चोयल ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लैक्टेशन इनसफिशियंसी (दूध कम आने की समस्या) कारण, समाधान और सही उपाय, डॉक्टर से कब मिलना चाहिए आदि के बारे में अवगत कराया। शिविर में गर्भवती एवं स्तनक्षय से ग्रसित 60 से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई। शिविर में इंटर्न डॉ. काजल, डॉ. रेनु यादव, डॉ. निखिल खंडेलवाल एवं डॉ. रमेश कुमार का योगदान रहा।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्तनपान के महत्व, लाभ और भ्रांतियां को दूर करने के लिए जन जागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उम्मेद अस्पताल में आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनुराग सिंह एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। डॉ. बीएस जोधा ने कहा कि प्रदर्शनी से यहां आने वाली प्रसुताओं को स्तनपान का महत्व आसानी से समझाया जा सकता है। उन्होंने प्रदर्शनी बनाने वाले नर्सिंग अधिकारियों की भी तारीफ की। अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जोरा, डॉ. दलपत सिंह राजपुरोहित एवं नर्सिंग अधीक्षक रुकमणी रावल, सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी व मरीज व उनके परिजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त मेहनत कर प्रदर्शनी लगाकर सरल व आसान भाषा में स्तनपान के महत्व को समझाया है। सप्ताह भर के संपूर्ण कार्यक्रम संयोजक डॉ. रघुनाथ बारूपाल, नर्सिंग अधिकारी गजेंद्र शेखावत एवं सयैद्द इमरान के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश