रायसेन : एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे और तलवार
एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष


रायसेन, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में काेतवाली थाना अंतर्गत खरगावलि गांव मेंसाेमवार सुबह जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दाे पक्षाें में खूनी संघर्ष हाे गया। इस दाैरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर डंडे और तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष को ज्यादा चोट लगी है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार परिवार के दो पक्षों में तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर पुराना विवाद है। साेमवार सुबह इसी मुद्दे काे लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हुआ था। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर डंडे और तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा।

पुलिस के अनुसार इस घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के घायलों में ओम प्रकाश कुशवाह, शिवनारायण कुशवाह, और नर्मदी कुशवाह शामिल हैं। दूसरे पक्ष के घायलों में संजू कुशवाहा, मानसिंह कुशवाहा और विष्णु कुशवाहा शामिल हैं। गंभीर घायल की परिजन भावना कुशवाह ने बताया कि उनके पिता, भाई, भाभी और मां को उनके ही परिवार के मानसिंह, छतर सिंह, विनोद सिंह, भूपेंद्र, संजू और विष्णु ने सुबह रास्ता रोककर डंडे और तलवार से हमला किया।

परिजनों का आरोप है कि घायल लोग काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर एक गंभीर घायल को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं था। पुलिस ने खुद घायल को ऑटो से उठाकर अंदर पहुंचाया। इस पूरी घटना का वीडियाे भी सामने आया है। जिसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष को सड़क पर पटक-पटक कर मारते हुए नजर आ रहे हैं।

थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों के लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से एक गंभीर घायल को भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे