Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेंगलुरु, 4 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में वोटों में धांधली के आरोप में सांसद नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार 5 अगस्त को बेंगलुरु के इंडिपेंडेंस पार्क में होने वाला कांग्रेस का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस के अनुसार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के
चलते यह प्रदर्शन स्थगित किया गया है। अब यह प्रदर्शन 8 अगस्त को होगा।
उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि इस विरोध रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के चलते 6 अगस्त को होने वाला विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया और अब यहां 8 अगस्त को होगा। इसी बीच
कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए झारखंड जा रहे हैं। इसलिए कल होने वाली विरोध रैली स्थगित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन के तहत महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र से शेषाद्रि रोड स्थित राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च की योजना थी। बाद में इंडिपेंडेंस पार्क में विरोध रैली होने वाली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा