Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। जब हम स्वयं सही मार्ग पर चलेंगे तभी दूसरों को उस मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित कर सकेंगे। जीवन मे कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनना अति आवश्यक है। अच्छा इंसान बनने के लिये स्वयं के प्रति ईमानदारी और स्वयं में आत्मविश्वास होना अतिआवश्यक है। हम किसी भी समय कहीं पर भी हों, हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरे मनोयोग से करना चाहिए। यह बातें सोमवार को कर्नल सीसी नाग ने कही।
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज बेनाझाबर में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल सीसी नाग (कमान अधिकारी-55 यू.पी.बटालियन, एनसीसी) ने नवगठित छात्र परिषद को शपथ दिलाई एवं बैज लगाकर अलंकरण किया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि लक्ष्य के लिए संकल्प लेकर सतत परिश्रम की आवश्यकता है। छात्रों के जीवन में अनुशासन आवश्यक है, अनुशासन से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्र-छात्राएं अपने कार्यों से विद्यालय, परिवार व देश का गौरव बढ़ाएं। हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन पूरे मन से करना चाहिए। जो शपथ ली है, उसका पालन अवश्य करें।
वरिष्ठ अधिवक्ता व विद्यालय के प्रबन्धक आदित्य शंकर बाजपेयी ने अतिथि परिचय कराया। अम्बुज सिंह परिहार (पूर्व प्रधानमंत्री-छात्र मंत्रीपरिषद) ने आभार प्रदर्शन किया। शैली गुप्ता, मान्या तिवारी आदि छात्राओं ने शपथ लेना तो सरल है..........गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, समस्त आचार्य परिवार, अभिभावक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने पूर्व छात्र मंत्रिपरिषद के मंत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किया व विद्यालय के त्रैमासिक संवाद पत्र का विमोचन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप