Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 04 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास के चाैथे साेमवार काे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में त्रिवेदीगंज के रौनी पंचायत स्थित ऐतिहासिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। जैसे ही हेलीकॉप्टर ऐतिहासिक औसानेश्वर मंदिर के ऊपर से गुजरा, वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।
कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने भगवान औसानेश्वर और प्रशासन की ओर से पुष्प वर्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का भी नारा लगाया। कई श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया। मंदिर प्रांगण में बोल बम बम और बम-बम....के जयकारे भी गूंजते रहे।
पुष्पवर्षा किए जाने को लेकर मंदिर समिति के प्रबंधक सोनू गिरि और अध्यक्ष संजय गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक दिनेश रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्रिवेदीगंज सुनील सिंह, हैदरगढ़ के रामदेव सिंह, अतुल गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में फाेर्स तैनात है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी