Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 4 अगस्त (हि.स.)। यूपी के बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंगा का जलस्तर हाई फ्लड लेवल 60.39 मीटर के करीब पहुंच गया। जिससे बलिया शहर के निचले इलाके के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ की वज़ह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने घरों में सीढ़ी से सहारे प्रवेश कर रहे हैं। कहीं आने-जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं।
गंगा का जलस्तर सोमवार को भी एक सेंटीमीटर से अधिक रफ्तार से बढ़ रहा है। सोमवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 58.61 मीटर तक पहुंच गया। यही रफ़्तार जारी रही तो अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार सुबह तक 2016 के जलस्तर 60.39 को पार कर जाएगा। वहीं, सोमवार सुबह तेज और मूसलाधार बारिश ने बाढ़ प्रभावित शहर के निचले इलाकों, बैरिया तहसील के दूबे छपरा, नौरंगा, उदई छपरा और बंधु चक आदि गावों में लोगों की परेशानी और बढ़ गई। बलिया शहर के निचले इलाके महावीर घाट में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी आरती देवी ने कहा कि उनके घर में बाढ़ पानी घुस गया है। बाढ़ की वजह से विषैले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है। बलिया शहर के ही निहोरा नगर के रहने वाले गजब पासवान ने कहा कि वो लोग नाव से आ जा रहे हैं। नाव वाला आने जाने के लिए किराया भी ले रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी