पुरी में जलती हालत में मिली किशोरी का बायाबाड़ी में अंतिम संस्कार, जिला प्रशासन ने की व्यवस्था
पुरी में जलती हालत में मिली किशोरी का बायाबाड़ी में अंतिम संस्कार, जिला प्रशासन ने की व्यवस्था


भुवनेश्वर, 4 अगस्त (हि.स.)। पुरी जिले के बलंगा में जलती हुई हालत में मिली किशोरी की अंत्येष्टि रविवार को उनके पैतृक गांव बायाबाड़ी में पूरे सम्मान और गमगीन माहौल में संपन्न हुई। सामूहिक प्रार्थना के बाद मृतका को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।

शनिवार रात करीब 11:15 बजे मृतका का पार्थिव शरीर इंडिगो की उड़ान से दिल्ली से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पहुंचा। एम्स दिल्ली में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लाया गया था।

हवाई अड्डे पर हजारों की संख्या में लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। भाजपा, बीजद, कांग्रेस सहित कई दलों के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहे। संभावित तनाव को देखते हुए मौके पर छह प्लाटून से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया था।

शव को पुलिस सुरक्षा में एंबुलेंस के माध्यम से सीधे बायाबाड़ी गांव ले जाया गया, जहां सुबह की नमाज के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।

गौरतलब है कि 19 जुलाई को बलंगा इलाके में भर्गवी नदी के किनारे पीड़िता को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया गया था। गंभीर रूप से झुलसी किशोरी पास के एक घर तक दौड़कर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने मदद कर परिजनों को सूचना दी और उसे पहले पिपिली अस्पताल और फिर एम्स भुवनेश्वर भेजा गया।

हालत गंभीर होने पर 20 जुलाई को पीड़िता को एयरलिफ्ट कर एम्स दिल्ली ले जाया गया। इलाज के दौरान शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो