50 बाल पार्षद उठाएंगे जयपुर के वार्डो की समस्याएं,हेरिटेज में होगी बाल निगम सभा
हेरिटेज निगम


जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। जयपुर। हेरिटेज निगम में पहली बार बाल निगम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 50 बाल पार्षद शहर की समस्याओं को उठाएंगे। इस सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

सभा में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि होंगे। इस विशेष बाल सत्र में प्रदेशभर से चुने गए 50 बाल पार्षद हिस्सा लेंगे। जो कौन बनेगा बाल पार्षद अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर चुने गए हैं। ये बाल प्रतिनिधि 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के हैं और स्वतंत्रता दिवस पर एक दिवसीय नगर निगम सत्र में अपने-अपने वार्ड की समस्याएं एवं कार्य योजनाएं मंच पर रखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल बाल मेला, द फ्यूचर सोसाइटी और नगर निगम हेरिटेज, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य बच्चों को स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली, पर्यावरण संरक्षण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छ भारत मिशन जैसे विषयों से जोडऩा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 जुलाई को बाल निगम सभा का पोस्टर जारी कर इस पहल की औपचारिक शुरुआत की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश