Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 04 अगस्त (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उनकी बड़ी बहू सह पूर्व विधायक सीता सोरेन ने दुःख जताया है। उन्होंने शिबू सोरेन के साथ बिताये पलों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
सीता सोरेन ने कहा है कि बाबा (शिबू सोरेन) सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे। वे हमारे जीवन के प्रकाश थे। हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक और हमारा सबसे बड़ा सहारा थे। आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है, जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो। उन्होंने कहा कि उनके बिना ये घर अब वैसा नहीं रहेगा, उनकी हंसी, उनका स्नेह, उनकी डांट तक, सब कुछ अब यादों में रह गया है।
सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड ने एक महान सपूत खोया है, लेकिन हमने अपना गुरू, अपना पिता, अपना जीवनदाता खोया है। बाबा, आपने जो मूल्य हमें सिखाए, जो परंपराएं आपने शुरू की और जो सम्मान आपने कमाया, हम उसे संजोकर रखेंगे। आपकी विरासत को आगे ले जाना अब हमारा धर्म है।
उन्होंने कहा कि आपकी बड़ी बहू होने के नाते मेरा सिर गर्व से ऊंचा है, लेकिन दिल आज टूट गया है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे बाबा। आपकी यादें, आपकी बातें, आपकी छाया कभी मिट नहीं सकती। आपका आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। हम आपको कभी अलविदा नहीं कह सकते, आप हममें जीते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे