Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 4 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल के मोहन-को चौराहे से मुख्य डाकघर होते हुए चार्टन लॉज को जाने वाली अत्यंत जर्जर सड़क और ध्वस्त सीवर लाइन के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्थानीय विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि यह मार्ग पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है, लेकिन ध्वस्त सीवर लाइन से गंदा पानी बहने और सड़क की जर्जर स्थिति से आवागमन बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। प्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण मार्ग की शीघ्र मरम्मत और सीवर के पुनर्निर्माण की मांग की।
विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मंडी परिषद नैनीताल के सलाहकार मनोज जोशी, भारत मेहरा और कमल जोशी भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी