Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 4 अगस्त (हि.स.)। भाजपा नेता भारत भूषण मिड्ढा ने बताया कि 14 अगस्त को फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में राज्य स्तरीय विभिषिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं जिलास्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर विभाजन के साक्षी महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा नेता एवं विभिषिका कार्यक्रम के जिला संयोजक भारत भूषण मिड्ढा सोमवार को सिरसा के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 1947 की तारीख भारत भला कैसे भूल सकता है। एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिलने वाली थी, तो दूसरी ओर देश के दो टुकड़े हो रहे थे। लाखों लोग इधर से उधर हो गए। घर-बार छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गई, यह दर्द था विभाजन का। भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं थी। इसी दर्द को याद करते हुए पिछले साल आजादी की सालगिरह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया था कि हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma