Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
छात्राएं मुश्किलों का डटकर करें सामना : राज्यपाल
अयोध्या, 4 अगस्त (हि.स.)। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सभी छात्रों को कर्तव्यनिष्ट बनना होगा। भारत सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। खेल गतिविधियां शक्ति का संचार करती हैं । खेल से शक्ति भावना का विकास होता है। कुलाधिपति पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से जोड़ना चाहिए। महिला खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि शक्तिशाली बनो शोषण का केंद्र नहीं । हर अन्याय का डटकर मुकाबला करो।
हिम्मत से कार्य करो किसी ऐसी गतिविधि से न जुड़े जिससे पछतावा हो। अच्छे विचारों को साझा करें। अच्छे विचारों को आत्मसात करें। सीखने का प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए यही जीवन है। सभी अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ विचारों को साझा करें। छात्राओं से कुलाधिपति ने कहा कि एक गलती को छुपाने के लिए दूसरी ओर तीसरी गलती न करें।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज कंपलेक्स (तुलसी भवन) एवं इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी (धन्वंतरी भवन) का लोकार्पण किया औरक भवन निरीक्षण के दौरान लेक्चर हॉल, लैब एव शिक्षक कक्ष सहित आवश्यक सुविधाओं को परखा। कुलाधिपति ने फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर उन्हें कर्तव्यनिष्ठा का बोध कराया । फार्मेसी भवन हाल में कीड़ा परिषद द्वारा आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के महिला वर्ग के सात एवं पुरुष वर्ग के सात विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच को स्मृति चिन्ह एवं धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों को तीस हजार रुपए एव रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों को पंद्रह हजार रुपए की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है। इससे टीम भावना एवं नेतृत्व का विकास होता है। कुलाधिपति का स्वागत गुरुकुल अयोध्या के बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन कर वैदिक मंत्रों से किया। कुलाधिपति द्वारा बटुकों को अंगवस्त्रम एवं भगवतगीता भेंट कर की गई ।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो नीलम पाठक, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कुलाधिपति को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों में राज्यपाल के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी, राज्यपाल अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम बोबडे, प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. विनोद कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय