Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-महापौर एवं नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
अयोध्या, 4 अगस्त (हि.स.)। नगर के निचले इलाके की जनता को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर निगम तत्पर है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और जल निकासी के लिए पंप लगवाया। सोमवार की शाम तक ज्यादातर इलाकों से पानी की निकासी सुनिश्चित करा दी गई।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि महापौर ने वर्षा के दौरान नगर निगम की टीम को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जलवानपुरा समेत जलभराव से प्रभावित इलाके का दौरा किया। नगर आयुक्त ने जनौरा, गददौपुर आदि का जायजा लिया। अपर नगर आयुक्त डॉ नागेंद्र नाथ एवं वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएम शुक्ल ने भी भ्रमण कर जल निकासी के लिए 22 वार्डां के 25 स्थानों पर 33 पंप लगवाए। इसमें जलवानपुरा में चार, चौधरी चरण सिंह घाट, जनौरा, जनौरा तालाब, लाल डिग्गी, सरयू नगर कालोनी में दो-दो पंप लगाए गए।
उन्होंने बताया कि सप्तसागर में बिजली विभाग के पैनल में केबल के वायर काफी जर्जर हो जाने के वजह से करेंट आ रहा था, जिससे बिजली विभाग को अवगत कराया गया। जानकी महल और जैन मंदिर वाली रोड के सभी पोल और पैनलों को चेक करवा कर टेपिंग करवाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय