Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 4 अगस्त (हि.स.)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम एलएल एम, बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड की प्रवेश परीक्षा दिनांक 5 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय परिसर के दो केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
समन्वयक प्रो शैलेंद्र कुमार ने बताया एलएलएम और बीफार्मा की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से होगी। छात्रों के केंद्र पर पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:00 बजे है। डीफार्मा और एमएड की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से होगी। परीक्षार्थियों के केंद्र पर पहुंचने का रिपोर्टिंग समय दोपहर 1:00 बजे का है। इन दोनों केंद्रों पर एलएलएम में 295 परीक्षार्थी एवं डी फार्मा के 98 परीक्षार्थी प्रचेता भवन में प्रवेश परीक्षा देंगे। सीवी रमन भौतिक भवन में एमएड 161 और बीफार्मा के परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। उक्त विषयों के सभी छात्रों का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक rmlavadm.smarth.edu.in पर अपलोड कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय