Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाेरखपुर जिले में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने सोमवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय की ओपीडी परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया। इस वर्ष के विषय, “स्तनपान को प्राथमिकता दें: सतत समर्थन प्रणाली बनाएं” के अंतर्गत उन्होंने स्तनपान की प्राथमिकताओं जैसे जन्म के तुरंत बाद स्तनपान शुरुआत, छह माह तक केवल स्तनपान और परिवार एवं स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन को दर्शाया। नाटक में माताओं को आने वाली सामाजिक व पारिवारिक चुनौतियों और उन्हें दूर करने के उपायों को भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
नाटक के उपरांत छात्राओं ने चार्ट पेपरों की सहायता से स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया। उन्होंने स्तनपान की परिभाषा, उद्देश्य, लाभ, तकनीक और महत्व को सरल भाषा में प्रस्तुत किया। बताया गया कि स्तनपान शिशु के लिए पूर्ण आहार है जो न केवल पोषण देता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है और मां-बच्चे के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत करता है। तकनीकों में सही लैचिंग, आरामदायक स्थिति और डकार दिलाने की प्रक्रिया को समझाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था जनसमुदाय में स्तनपान के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना तथा एक सहयोगात्मक वातावरण तैयार करना जिससे माताएं सहजता से स्तनपान करवा सकें। कार्यक्रम का आयोजन बीएससी नर्सिंग सातवीं सेमेस्टर की छात्राओं ने शिक्षिकाओं सुमन यादव, रिंकी सिंह व डॉ. शालिनी के मार्गदर्शन में किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय