सावन के अंतिम सोमवार को जेवेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
फोटो - मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु


औरैया, 04 जुलाई (हि. स.)। सावण मास के अंतिम सोमवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में सहार क्षेत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले जेवेश्वर धाम में

आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने तड़के ही जल, दूध, बेलपत्र, फल-फूल आदि अर्पित कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और अपने परिवार की सुख-शांति व मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।

सहार क्षेत्र के जीवा सिरसानी गांव के किनारे खेरे पर पौराणिक जेवेश्वर धाम का पवित्र स्थल स्थित है, जहां पर महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेला भी लगता है। सावन के अंतिम सोमवार को दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्नतें मांगी।

समाजसेवी मनाेज शुक्ला ने बताया कि स्थानीय जनमानस में इस मंदिर को लेकर गहरी आस्था है। मंदिर के संबंध में एक प्रसिद्ध कथा प्रचलित है कि प्राचीन काल में खजाने के लालच में कुछ चोरों ने शिवलिंग को खोदना चाहा था, लेकिन मंदिर के अंदर अचानक ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे चोर भाग खड़े हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।

इस मंदिर की देखरेख व सुरक्षा के लिए पुजारी परिसर में ही निवास करते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार