औरैया : बाढ़ प्रभावित गांवाें में समाजवादी पार्टी ने बांटी राहत सामग्री
फोटो - लोगो की राहत सामग्री बांटे सपा  जिलाध्यक्ष


औरैया, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में इन दिनाें यमुना नदी में आए उफान ने कई गांवाें काे बाढ़ की चपेट में ले रखा है। बाढ़ प्रभावित

इलाकाें में प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। वहीं बाढ़ प्रभाविताें काे परेशानियाें काे दूर करने में समाजवादी पार्टी भी उतर आई है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अजीतमल तहसील क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवाें असेवा व असेबटा का दौरा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत सामग्री वितरित की।

गांववासियों ने बताया कि बाढ़ से गांव के लगभग 40 घर और उनमें रहने वाले परिवार पूरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गांव में सहायता के लिए नहीं पहुंचा। लोगों ने बताया कि बाढ़ से न केवल उनके घरों को नुकसान पहुंचा है बल्कि राशन, कपड़े और जरूरत का सामान भी पानी में या ताे खराब हाे गया है या बह गया है।

सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पार्टी हर परिस्थिति में उनके साथ है और प्रशासन से उन्हें यथासंभव मदद दिलाने के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब से बाढ़ की स्थिति है तब तक वह लगातार प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, खाद्य पैकेट और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाते रहेंगे।

इस दाैरान सपा विधानसभा अध्यक्ष राजनारायण बघेल, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम, रामकुमार शर्मा, पूर्व प्रधान नन्नू यादव, राम रतन दोहरे, विजय सिंह राजपूत, ओम प्रकाश ओझा, जिला महासचिव सहित कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार