श्रावण के चौथे सोमवार पर देवकली मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रात 12 बजे से खुल गए कपाट
फोटो - कतार में खड़े श्रद्धालु


औरैया, 04 जुलाई (हि. स.)। श्रावण मास के चौथे सोमवार पर शिवभक्तों की आस्था का अद्भुत नज़ारा औरैया के ऐतिहासिक देवकली मंदिर में देखने को मिला। श्रावण शुक्लपक्ष की दशमी तिथि और सोमवार को रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग, ब्रह्म योग व इंद्र योग जैसे चार विशेष योग बनने से यह दिन और भी पावन हो गया, जिससे भक्तों की भीड़ पहले से अधिक रही।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट रात्रि 12 बजे से ही जलाभिषेक के लिए खोल दिए गए। मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग हर वर्ष स्वतः थोड़ा बढ़ता है, जिसे चमत्कारिक रूप से देखा जाता है।

शिवभक्त रात्रि से ही कतार में लगकर भोलेनाथ का पूजन, अर्चन, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक कर रहे हैं। प्रदेश के कोने-कोने से डाक कांवड़, जल कांवड़ लेकर श्रद्धालु देवकली मंदिर पहुंचे। ऐसी मान्यता है कि यहां मुराद मांगने वाला भक्त खाली हाथ नहीं लौटता।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर मार्ग पर रोशनी, साफ-सफाई, पेयजल, और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। नदी से जल लाने वाले भक्तों की सुरक्षा हेतु यमुना नदी पर गोताखोरों की तैनाती की गई है।

महिला-पुरुषों व कांवड़ियों की अलग-अलग कतारों की व्यवस्था के साथ, रूट डाइवर्जन, मजिस्ट्रेटों की तैनाती, और पुलिस बल की सक्रिय ड्यूटी ने श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाए रखा है।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार