औरैया : पेड़ से लटका मिला युवक का शव
औरैया : पेड़ से लटका मिला युवक का शव


औरैया, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि गांव नरोत्तमपुर में स्कूल जा रहे बच्चों ने आज एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा और परिजनों व अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इधर, ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर लटका दिया गया है।

कोतवाल ने बताया कि मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। शरीर पर सामान्य कपड़े हैं। तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के आरोपों के बाद, हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जाँच की जा रही है। युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है और सभी थानों को फाेटाे भेज दी है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार