स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीएम- एसपी ने अधिकारियों और गणमान्य लोगों के साथ की मीटिंग
अररिया फोटो:स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीएम एसपी की बैठक


अररिया 04 अगस्त(हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने साेमवार काे संयुक्त रूप से पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्याें के साथ बैठक की।

बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा, अररिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विस्तृत कार्यक्रमों की रूप रेखा से अवगत कराया गया। बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में निर्धारित है। मुख्य कार्यक्रम के उपरांत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण द्वारा चिन्हित महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अररिया को सम्पूर्ण शहर, विभिन्न प्रतिमा स्थल सहित मुख्य समारोह स्थल पर विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह स्थल पर रंग-रोगन सहित सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम परिसर में आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया।

प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, अररिया को समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ससमय आमंत्रण कार्ड प्रेषित करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी को राष्ट्रीय गान के लिए बेहतर टीम तैयार करने को कहा गया। इ

बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर