पशु व्यापारी को बाइक सवारों ने मारी गोली, घायल
घायल युवक


फिरोजाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की शाम मामूली कहासुनी के बाद मोटरसाइकिल सवारों ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ ही एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सिरसा खास निवासी दिलीप किसी कार्य से सोमवार शाम थाना क्षेत्र के करहल चौराहा पर आए थे। यहां उनका विवाद मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों से किसी बात को लेकर हो गया। आरोप है मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों में से एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। गोली दिलीप को हाथ में लगी। जिससे वह घायल हो गया। अचानक गोली चलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार हमलावर से पूछताछ के बाद फरार हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। घायल दिलीप पशु व्यापारी बताया गया है।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विशेन कहना है कि मामूली कहासुनी के बाद दिलीप नामक युवक को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों में से एक युवक ने गोली मारी है। एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो की तलाश जारी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़