Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। लघु उद्योग भारती की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शहर के कारोबारी अजय गुप्ता जिम्मी को प्रदेश उपाध्यक्ष और अमित अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री घोषित किया गया। संगठन के लोगों ने संगठन के चयन की सराहना की है। रविवार को लघु उद्योग भारती की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रघुकुल सदन, देवकाली, अयोध्या धाम में आयोजित की गई थी।
बैठक में संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग ने संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान भविष्य की नीतियों के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, महासचिव रचित अग्रवाल, मंडल महासचिव अतुल भूटानी, अमित कपूर आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल