Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 4 अगस्त (हि.स.)।महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में पहल करते हुए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जिला अस्पताल परिसर में दो एवं तीन अगस्त को आयोजित किया गया, जिसमें कुल 215 महिलाओं ने पंजीयन कर जांच सेवाओं का लाभ लिया।
शिविर में हैदराबाद स्थित स्वास्तवा कैंसर केयर संस्थान की विशेषज्ञ टीम द्वारा स्तन और ग्रीवा कैंसर की आधुनिक मशीनों से जांच की गई। शिविर में शहर से ही नहीं बल्कि दूरस्थ अंचलों से भी महिलाएं कैंसर जांच हेतु पहुंचीं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ी। शिविर में जांच करवाने आईं कई महिलाओं ने बताया कि पहली बार हमें ऐसे बीमारियों के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रति हम अन्य महिलाओं को भी जागरूक करेंगे कि लक्षण दिखने पर समय पर अस्पताल अवश्य जाकर जांच एवं उपचार करायें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि, इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं में प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर का पता लगाना और उन्हें उचित परामर्श देना है, जिससे जानलेवा बीमारी को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में कुल 215 महिलाओं की जांच की गई है, जिनमें से कुछ में संभावित लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें निःशुल्क उपचार के लिए आगे रेफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। आने वाले समय में ऐसे कैंसर जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पहल आने वाले समय में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनविश्वास को और मजबूत करेगी, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं होतीं, खासकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को लेकर भी अनभिज्ञ रहती है। स्तन और ग्रीवा कैंसर महिलाओं में होने वाले दो सबसे सामान्य प्रकार के कैंसर हैं, लेकिन समय पर जांच और इलाज से इन्हें पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कैंसर जांच शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर के सफल संचालन में जिला अस्पताल की पूरी टीम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय