गलत तरीके से राशन कार्ड बनाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।


देहरादून, 04 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए हैं और ऐसे कार्ड बनाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारियों की ओर से इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। अबतक जिलाधिकारी पौड़ी, बागेश्वर एवं देहरादून की ओर से निरस्त किए गए अपात्र राशन कार्डों का विवरण उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जनपद पौड़ी में राशन कार्ड सत्यापन के अंतर्गत 961 अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। जनपद बागेश्वर में 5307 और देहरादून में 3332 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड आदि धारकों की सही पहचान करना जरूरी है ताकि पात्र व्यक्तियों को ही योजनाओं का लाभ अनुमन्य हो सके। इससे प्रदेश में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मदद मिलेगी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन सुविधायें प्राप्त करने वालों की पहचान हो सकेगी। मुख्यमंत्री के सभी जिलाधिकारियों की ओर से जनपद स्तर पर राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड का सत्यापन अभियान सघनता से संचालित किया जा रहा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार