Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर 46 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी विशाल चावड़ा को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर इसमें शामिल अन्य आरोपियों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल, एडीसीपी निशांत भारद्वाज व एसीपी रविन्द्र बोथरा के निर्देशन में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक के नेतृत्व में गठित टीम कर गुजरात रवाना की गई। तकनीकी जांच व आसूचना के आधार पर आरोपी को अहमदाबाद से दस्तयाब कर जोधपुर लाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बहरामपुर अहमदाबाद निवासी विशाल चावड़ा (26) पुत्र मनोज भाई से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि परिवादी बालोतरा निवासी राकेश ने गत 19 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि 18-19 अप्रैल को खुद को शेयर ब्रोकर बताने वाले देवराज व अन्य आरोपियों ने फोन कर शेयर ट्रेडिंग में निवेश की राशि को दुगुना-तिगुना करने का लालच दिया। इन पर विश्वास कर प्रार्थी ने अलग-अलग खातों में कुल 46.40 लाख रुपए ट्रांसफर किए। कुछ शुरुआती मुनाफा दिखाकर आरोपियों ने भरोसा जीता, बाद में कॉल उठाना व जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि विशाल चावड़ा व उसके साथियों ने फर्जी पारंपरिक ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का झांसा देकर पीडि़त से भारी रकम अपने खातों में डलवाई और नकद निकालकर फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश