अभिषेक बनर्जी बने संसदीय दल के नेता, तृणमूल कांग्रेस ने सुदीप बनर्जी को हटाया
अभिषेक बनर्जी


कोलकाता, 04 अगस्त (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से तीसरी बार सांसद अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह फैसला एक वर्चुअल बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसदों ने हिस्सा लिया।

पार्टी के अनुसार, कोलकाता उत्तर से वरिष्ठ सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को उनकी बिगड़ती सेहत के कारण इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है क्योंकि पार्टी लोकसभा में अपनी रणनीतिक स्थिति को और मजबूत करना चाहती है। माना जा रहा है कि यह तृणमूल के अंदर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी को दूसरा सबसे बड़ा चेहरा के तौर पर ‌प्रस्तुत करने वाला निर्णय है।

वहीं, इस निर्णय के थोड़ी ही देर बाद श्रीरामपुर से चार बार सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा दे दिया है। कल्याण के साथ अभिषेक बनर्जी का तकरार नए और पुराने नेताओं को लेकर रहा है। कल्याण बनर्जी पार्टी में ममता बनर्जी के बाद पुराने नेताओं को जिम्मेदारी देने के पक्ष में रहे हैं। हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनकी कृष्णानगर की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ लगातार मतभेद और पूर्व क्रिकेटर तथा सांसद कीर्ति आजाद के साथ सार्वजनिक विवादों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया था। माना जा रहा है कि इन घटनाओं के चलते कल्याण बनर्जी ने यह फैसला लिया।

गौरतलब है कि, तृणमूल कांग्रेस वर्तमान में लोकसभा में 29 सीटों के साथ विपक्षी गठबंधन इंडी की एक प्रमुख दल है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर