आम आदमी पार्टी ने किया स्कूल बचाओ आंदोलन सह पदयात्रा का अयोजन
आम आदमी पार्टी


सहरसा, 4 अगस्त (हि.स.)। बिहार आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में सोमवार को बिहार के सभी जिलों में केजरीवाल स्कूल बचाओ आंदोलन पदयात्रा की शुरुआत हुई।यह पदयात्रा रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत हुई। यह पदयात्रा बनगांव रोड, शंकर चौक, थाना चौक पर नुक्कड़ सभा करने के उपरांत बाबू वीर कुंवर सिंह प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष नें कहा कि बिहार में शिक्षा एवं स्कूलों की लचर व्यवस्था है।जिसके कारण यहां के लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में बिहार में शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन के लिए केजरीवाल मॉडल को अपनाना जरूरी है।उन्होंने कहा जिस प्रकार दिल्ली की जनता को केजरीवाल ने मुफ्त बिजली प्रदान की उसकी नकल करते हुए बिहार में भी 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है।आम आदमी पार्टी शिक्षा को सुधारने के लिए हर जिलें में स्कूल बचाओ पदयात्रा निकाली गई है।

प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने नुक्कड़ सभा में अपने वक्तव्य में कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में स्कूल बचाओ आंदोलन चल रही है जिसके तहत आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का चुनावी एजेंडा अंतर्राष्ट्रीय मानक वाले स्कूल और हर वर्ग को उपलब्ध निशुल्क स्वास्थ्य, 200 यूनिट बिजली फ्री एवं बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना मुख्य रूप से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार