Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--साहित्यकारों की जन्मशती मनाने को राजभाषा अनुभाग करेगा छह दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
प्रयागराज, 04 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तिलक भवन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को हुई। कुलसचिव प्रो आशीष खरे ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज जिस हिन्दी को हम बोल रहे हैं उसमें कई भाषाओं के शब्द घुल-मिल गए हैं। हिन्दी जनसाधारण की आम बोल चाल की भाषा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजभाषा अनुभाग ने बीते दिनों हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु विविध कार्यक्रमों के माध्यम से उच्च मानदंड स्थापित किये हैं। अब राजभाषा अनुभाग को ऐसा कार्यक्रम करना चाहिए, जिससे राष्ट्रीय पहचान कायम हो सके।
कुलसचिव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए जो भविष्य के लिए मिसाल बने। हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिकारियों-कर्मचारियों और विद्यार्थियों हेतु विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से हिन्दी के प्रति जागरूक बनाया जाय। उन्होंने कहा कि राजभाषा अनुभाग की सांस्कृतिक इकाई ‘बरगद कलामंच’ सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में हिन्दी, कला और संस्कृति के प्रति ललक पैदा कर रहा है।
इससे पूर्व राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संयोजक प्रोफेसर कुमार वीरेंद्र ने अवगत कराया कि हिन्दी के विकास में योगदान देने वाले छह साहित्यकारों की जन्मशती के अवसर पर अक्टूबर माह में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। आज हिन्दी भाषा में रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं, किंतु इसमें मार्गदर्शन की आवश्यकता है। साथ ही विभिन्न विषयों के अन्तःअनुशासनिक सम्बंधों को समकालीन समय में देखने-परखने की आवश्यकता है। इसके लिए ‘राजभाषा संवाद’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राजभाषा अनुभाग की पत्रिका ’संकल्पना’ का नया अंक जन्मशती विशेषांक होगा और उसमें व्याकरण, अनुवाद और राजभाषा सम्बंधी स्थायी स्तम्भ होंगे। नाटक मंचन हेतु तिलक भवन हॉल को सुविधायुक्त बनाने हेतु प्रस्ताव लिया गया।
बैठक का संचालन प्रो कुमार वीरेन्द्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव एवं हिन्दी अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव ने किया। बैठक में समिति सदस्य प्रो. राकेश सिंह, प्रो. अजय जैतली, प्रो. राहुल पटेल, प्रो. आशुतोष पार्थेश्वर, प्रो. संदीप आनंद, प्रो. सरोज सिंह, प्रो. मार्तंड सिंह, प्रो. नसरीन बेगम, डॉ. अमृता, डॉ शेफाली नंदन, डॉ. उपेन्द्र कुशवाहा, डॉ. देवी प्रसाद सिंह, डॉ. अनिर्बान कुमार, डॉ. जनार्दन, डॉ. विशाल जैन, डॉ. श्लेष गौतम, प्रो. नीलिमा सिंह, डॉ. मुदिता तिवारी, डॉ. अमरजीत राम, हरिओम कुमार, रतन कुमार शर्मा, नवी चौहान, विवेक सोनी, सुधाकर मिश्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र