Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 4 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद में बीते शनिवार से यानी 3 दिनों से कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में नैनीताल में 44 मिमी, हल्द्वानी में सर्वाधिक 162 मिमी एवं खनस्यूं-ओखलकांडा क्षेत्र में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बारिश के कारण जनपद के दो राज्य मार्ग गर्जिया घुघुतियाधार बेतालघाट व रामनगर भंडारपानी अमजड़ी भुजान तथा 11 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। इस दौरान नैनीताल जिला मुख्यालय के बिड़ला क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने सहित जनपद के कठघरिया क्षेत्र के मोना, बाना, बेल एवं भीमताल के अमजड़, मिडार, सुवाकोट व पोखरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर गुलाबघाटी के पास और नैनीताल के रूसी बाइपास पर लगातार मलबा आ रहा है।
रात्रि में बहा, सुबह मिला शव
जनपद में लगातार हो रही बारिश के दौरान हल्द्वानी के पीपलपोखरा में एक 32 वर्षीय व्यक्ति योगेश सुयाल पुत्र पीतांबर दत्त सुयाल रात्रि लगभग 11.40 बजे भाखड़ा नाले को पार करते हुए कह गया था। सोमवार को सुबह 10.40 बजे उसका शव भाखड़ा पुल से आगे बरामद कर लिया गया है।
डीएम ने किया रूसी बाइपास में हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण
जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को नैनीताल रूसी बाईपास पर भूस्खलन की समस्या के स्थायी समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे जल निकासी सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि कलबर्ट तथा नालियों की गुणवत्ता व फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा वे स्वयं भी समय-समय पर निर्माण कार्यों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि यदि कार्यों में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय होगी।
जिलाधिकारी ने तल्लीताल डाट क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिशासी अभियंता को कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक, अधिशासी अभियन्ता रत्नेश सक्सेना, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रूसी बाइपास से नैनीताल के लिये चलेंगे ई-वाहन
नैनीताल। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग के किनारे फर्नीचर, वाहनों की पार्किंग के लिचए चिह्नांकन और शेड बनाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत को रूसी बाईपास से नैनीताल तक शटल सेवा के रूप में परिवहन विभाग के सहयोग से विद्युत वाहनों के संचालन हेतु नियमानुसार अभी से निविदा जारी करने के निर्देश भी दिए। यह सेवा चलाई जाएगी, जिससे होने वाली आय का उपयोग रूसी बाईपास पर पार्किंग सुविधा के रखरखाव में किया जाएगा। यह सेवा वर्तमान में संचालित मैक्स शटल सेवा के साथ एक वैकल्पिक सुविधा के रूप में उपलब्ध होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी