Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 04 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलाें के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण कलमू गंगा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। घायल ग्रामीण काे उसूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला उसूर थाना क्षेत्र का है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने प्रेशर आईईडी विस्फाेट में एक ग्रामीण के घायल हाेने की पुष्टि की है।
उसूर पुलिस के अनुसार पुजारी कांकेर स्कूलपारा निवासी 50 वर्षीय कलमू गंगा आज शाम 5 बजे मवेशियों को चराकर पुजारी कांकेर के जंगल-पहाड़ क्षेत्र से वापस लाैट रहा था। इस दौरान उसका पैर प्रेशर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। इस विस्फाेट में ग्रामीण के पैर के चिथड़े उड़ गए। घटना की खबर मिलते ही पास के सीआरपीएफ कैंप पुजारी कांकेर के जवान मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीण को जत्त्काल प्राथमिक उपचार के बाद उसूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचाया गया।
_______________
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे