मंत्री व विधायक को एक हजार बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र, रक्षाबंधन पर चित्तौड़गढ़ में हुआ अनूठा आयोजन
चित्तौड़गढ़ में सोमवार को हुवे कार्यक्रम में मंत्री व विधायक को राखी बांधी गईं


चित्तौड़गढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर्व से पूर्व चित्तौड़गढ़ में सोमवार को एक अनूठा आयोजन किया गया। यहां आंगनबाड़ी की करीब एक हजार बहनों ने प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा एवं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या को रक्षा सूत्र बांधा। विद्यायक की और से आंगनबाड़ी की बहनों के सम्मान में यह समारोह आयोजित किया गया। इसमें संख्या ने बहनों ने भाग लिया। वहीं समारोह को संबोधित करते हुवे प्रदेश सरकार के मंत्री संजय शर्मा ने इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेने की बात कही है।

यहां गुलशन गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि बहने आकाश में चमकते सितारे के समान होती है, जो अंधेरे में भी अपने भाइयों को सफलता की राह दिखाती है। वहीं जिसके उपर सांवलिया सेठ का तथा विधानसभा क्षेत्र की बहनों का स्नेह व आशीर्वाद हो उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या इस मामले में भाग्यशाली है, जिन्हे सांवलिया सेठ व बहनों का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने कहा कहा इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर मैं अपनी विधानसभा में जाकर ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित करूंगा। उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पौधा मां के नाम लगाने का देशवासियो से आव्हान किया है। उसी परिपेक्ष्य में मेरा उपस्थित प्रत्येक बहन से निवेदन है कि वो यहां से जाकर एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाए व उसका समुचित संरक्षण करे, जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रकृति की सोगात मिल सके। इस अवसर पर विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने आंगनवाड़ी बहनों को कहा की विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर प्रदान किया। उस सफलता को रोशन करने में मेरी बहनों का विशेष योगदान है। आज मुझे पूर्ण विश्वास है कि बहनों की राखी का यह धागा मुझे हर मुश्किल में सुरक्षित रखेगा। बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्मिक सरकार की प्रमुख धुरी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला कुमावत ने वन मंत्री संजय शर्मा व विधायक आक्या को धन्यवाद देेते हुए कहा की रक्षाबंधन के ऐसे कार्यक्रम आयोजन से उन्हे भाईयो का अमिट स्नेह मिलता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्मिकों ने मंत्री संजय शर्मा व विधायक आक्या को तिलक लगा, आरती उतार कर राखी बांधी।कार्यक्रम का संचालन रवि विराणी ने किया।

योजनाओं के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी कार्मिकों का योगदान

विधायक आक्या ने कहा कि कहा की सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना में आंगनबाड़ी कार्मिकों का विशेष योगदान रहता है। अल्प मानदेय में भी आंगनवाड़ी कार्मिक प्रत्येक कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचती है। इसके लिए उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी कार्मिको को धन्यवाद देते हुए उनकी प्रत्येक जायज मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया। आक्या ने झालावाड़ में विद्यालय भवन की छत गिरने से हुई दुखद त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा की ऐसी दुखद घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील है। उन्होने विधानसभा क्षेत्र में जर्जर आंगनवाड़ी भवनो की मरम्मत कराने व आवश्यकता होने पर नवीन भवन निर्माण हेतु बजट आवंटन का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल