Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुपवाड़ा, 4 अगस्त (हि.स.)। कुपवाड़ा ज़िले के कलारूस इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया जहाँ से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के कलारूस में तीन दिवसीय संयुक्त तलाशी अभियान में बीएसएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को एक पथरीली गुफा का पता लगाया।
तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने ठिकाने से 12 चीनी ग्रेनेड, गोला-बारूद से भरी चीनी पिस्तौल, केनवुड रेडियो सेट, उर्दू आईईडी मैनुअल और फायर स्टिक बरामद किए।
अधिकारियों ने कहा कि समय पर की गई कार्रवाई ने इलाके में आतंकवादियों की संभावित नापाक योजना को नाकाम कर दिया है और इस बात पर ज़ोर दिया कि संयुक्त बल आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह