मीरजापुर: खेत में मिला दस फीट लंबा मगरमच्छ
करौंदा गांव में एक खेत में मिला दस फीट लंबा मगरमच्छ।


मीरजापुर, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के करौंदा गांव में सोमवार काे खेत में दस फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। उसे देखने वालाें की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से मगरमच्छ को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद वन विभाग को सौंप दिया।

सिरसी वन रेंज के वन दरोगा हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि करौंदा गांव में रहने वाला किसान जसवंत सिंह सुबह अपने घर के पीछे खेत में गए थे। उन्होंने खेत में मगरमच्छ को देख, शोर मचाकर गांववालों को इकट्ठा कर लिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को रस्सियों से बांधकर सुरक्षित कर लिया। इसके बाद वन विभाग काे बुलाकर उन्हें साैंप दिया है। जिसे सुरक्षित रूप से सिरसी जलाशय में छोड़ दिया गया है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बकहर नदी में मगरमच्छों का बसेरा है। तेज बारिश के कारण रविवार को नदी में बाढ़ आ गई थी, जिससे संभवतः यह मगरमच्छ खेत तक पहुंच गया और पानी उतरने के बाद वाे वहीं फंस गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीते कुछ महीनों में मगरमच्छों ने नदी किनारे चरने वाली कई बकरियों को अपना शिकार बना चुके हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा