Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में समाज कल्याण विभाग में श्रवण यंत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदन प्राप्त होते ही जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणी पैकरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिजेन्द्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन एवं सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत पकनी के निवासी 70 वर्षीय रामसखी वर्मा को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र प्राप्त कर वर्मा ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय