एटीएम कार्ड से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित


- 12 एटीएम कार्ड बरामद

हरिद्वार, 4 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान सिडकुल पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम कार्ड बदलकर भोले भाले लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने उसके पास से 12 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित जॉनी पुत्र विजयपाल निवासी चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी रोशनाबाद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार को आईएमसी चौक के पास से एक चाकू व संदिग्ध 12 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया उसके द्वारा सीधे साधे लोगों को निशाना बनाकर एटीएम कार्ड बदल कर ठगी की जाती है। पुलिस बरामद किए गए एटीएम कार्ड के बारे में बैंकों से जानकारी जुटा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला