मंडी के सरकाघाट में आयोजित होगा 79वां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
राज्यस्तरीय 79वें स्वतंत्रता समारोह आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए उपायुक्त।


मंडी, 04 अगस्त (हि.स.)। राज्य स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सरकाघाट के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में उपमंडल सरकाघाट में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान सरकाघाट से पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर भी उपस्थित थे।

इसके उपरांत समारोह की तैयारियों पर एसडीएम कार्यालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने राजस्व, पुलिस, लोक निर्माण, जल शक्ति, नगर परिषद, सूचना एवं जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं गाइड्स, पूर्व सैनिकों तथा बैंड दलों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। साथ ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग और भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक दलों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को पूर्व योजना के तहत सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिनमें विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सफाई, सजावट, स्वागत गेट, बैठने की व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिला के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी समारोह में अनिवार्य रूप से भाग लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा