सूरजपुर : युवा साथी फाउन्डेशन संस्था के द्वारा 50 टीबी मरीजों को लिया गया गोद
युवा साथी फाउन्डेशन संस्था के द्वारा 50 टीबी मरीजों को लिया गया गोद


सूरजपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिला सूरजपुर में टीबी रोगियों की देखभाल एवं उन्हें अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिले की स्वयंसेवी संस्था युवा साथी फाउन्डेशन के द्वारा 50 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चलाये जा रहे अभियान में युवा साथी फाउन्डेशन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए आज सोमवार को 50 टीबी मरीजों के लिए अतिरिक्त पोषण किट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केडी पैंकरा को सौंपा, जिसे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत टीबी रोगियों तक उनके दवाइयों के साथ पहुंचाया जाएगा।

युवा साथी फाउन्डेशन संस्था के संचालक रजनीश गर्ग ने बताया कि, डाबर कम्पनी द्वारा सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत आहार एवं पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसमें डाबर कंपनी के उत्पादों फ्रूट जूस, च्यवनप्राश, नारियल पानी, साबून, तेल एवं अन्य उत्पाद असहाय एवं जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस अभियान का संचालन सूरजपुर जिले में युवा साथी फाउन्डेशन के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केडी पैकरा ने कहा कि, भारत में टीबी उन्मूलन की दिशा में समुदाय की प्रभावी भागीदारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टीबी रोगियों की सामुदायिक सहायता-प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान लागू किया है।

इस कार्यक्रम के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के स्वास्थ्य सुधार में तेजी लाने में मदद कर सकता है। युवा साथी फाउंडेशन की इस पहल से टीबी मरीजों को काफी लाभ होगा साथ ही जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान होगा। आज का यह कार्यक्रम जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. जेएस सरुता के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक संजीत कुमार सिंह, लेपरा सोसायटी से रितेश गुप्ता, फाउंडेशन के सूरज अग्रवाल एवं सी.एम.एच.ओ कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय