Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। राज्य की जनता को रोडवेज बसों की उच्च श्रेणी की वातानुकूलित वाहन से यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के ध्येय से बारह नई सुपर लग्जरी वोल्वो बसों को अपने वाहन बेडे में सम्मिलित किया गया है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने सोमवार को बताया कि नई वोल्वो वाहनों के आवश्यक पंजीयन, इन्शोरेन्स, वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर बसों का संचालन पांच अगस्त से प्रारम्भ किया जा रहा है । नई वोल्वो वाहनों के सम्मिलित होने के उपरान्त यात्रियों को नवीन तकनीक की वोल्वो बसों से सुखद आरामदायक यात्रा का लाभ प्राप्त होगा।
निगम के वाहन बेड़े के लिए पूर्व में वर्ष 2010 में वोल्वो बसें क्रय की गई थी। नई सुपर लग्जरी वोल्वो बसों के सम्पूर्ण रखरखाव की जिम्मेदारी का अनुबंध वोल्वो कंपनी से छह वर्ष के लिये किया गया है । उक्त वोल्वो बसें नवीन तकनीक की वातानुकूलित, कम प्रदूषण फैलाने वाली, उच्च श्रेणी की आरामदायक पुश बैक सीट, मोबाइल चार्जर तकनीक, व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम, पैनिक बटन एवं नवीन सुरक्षा मानकों से सुसज्जित है । उक्त वोल्वो बसों का संचालन जयपुर-दिल्ली मार्ग को और अधिक सुदृढीकरण करने यात्रियों का रुझान निगम वाहनों की और बढ़ाने के लिए पूर्व में संचालित नौ स्केनिया बसों के स्थान पर तथा 2 वोल्वो बसों का संचालन जयपुर से कैंची धाम मार्ग पर एवं एक वोल्वो बस का संचालन जयपुर-जोधपुर-उदयपुर मार्ग पर किया जाएगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश