Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने रैली को दिखाई हरी झंडी
भदोही, 31 अगस्त (हि.स.)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के भदाेही जनपद में रविवार को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र सिंह मौर्य और मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा जिला मुख्यालय केशवपुर सरपतहां से आरम्भ होकर ज्ञानपुर देहात, दुर्गागंज त्रिमुहानी, ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए पुलिस लाइन ज्ञानपुर में आकर समाप्त हुईं।
यात्रा में शामिल अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र सिंह मौर्य ने कहा की शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व्यायाम करते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्ष लगाते हैं। सभी लोग आसपास के काम साइकिल से या पैदल करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाए। ऐसे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला ने कहा कि शरीर हमारा अनमोल धन है। सभी को सूर्योदय से पहले उठकर योग व्यायाम कोई खेलकूद अवश्य करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर रैली में शामिल हुए।
साइकिल यात्रा में पार्टी रक्षक दल के जवान, मंगल दल के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा विभूति नारायण इंटर कॉलेज के छात्राओं एवं पंचायत राज विभाग के कर्मचारी आदि शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीएसए, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जनपद के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा व्यायाम प्रशिक्षक ने उपस्थित रहकर रैली को सकुशल संपन्न कराया गया।
रैली में विशेष योगदान भदोही साइकलिंग क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अताउल अंसारी का रहा। उनके नेतृत्व में उपस्थित लोग साइकिल यात्रा को सफल बनाते हुए स्वस्थ रहे मस्त रहे..., करो योग रहो निरोग..., हम सबने ये ठाना है पूरे भदोही को स्वस्थ बनाना है..., सुबह की हवा सौ रोगों की दवा..., वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ..., वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा..., हिंदुस्तान जिंदाबाद..., भारत माता की जय..., वन्दे मातरम... के नारा लगाते हुए जनपद वासियों को स्वस्थ एवं फिट रहने का संदेश दिया।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल